Posts

Showing posts from May, 2022

Simpli ACV Keto Gummies REAL OR HOAX My Reviews – Serious Scam Pills

Simpli ACV Keto Gummies ➤ Simply Health ACV Keto Gummies Shark Tank & Buy USA! Simpli ACV Keto Gummies Outline: A few group in the present involved world are occupied with their positions and negligence their prosperity and wellbeing. It is basic for center around your prosperity to be strong and contamination free. An enormous number of us will oversee critical clinical issues, ➢ "OFFICIAL WEBSITE" Click Here To Buy Now!! for instance, mental contaminations, mind based infections, real issues, and significant prosperity difficulties. These are the key clinical issues that can diminish your lifestyle and irritate what's going on. Numerous people go facing strain, anxiety, stress, injury, pressure, genuine desolation, worsening, exacerbation, tortures, ailment, colds, and various sicknesses regularly, all of which adversely influence their lives. Sufferings are that horrifying unapproved access in life that will not at any point leave. They are not ordinary o...

गेहूं के निर्यात पर लगी रोक, आख़िर क्यों बढ़ रहे हैं आटे के दाम

Image
 भारत सरकार ने गेहूं के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लागू कर दिया है. आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक़, भारत ने घरेलू बाज़ार में गेहूं की बढ़ती क़ीमतों के मद्देनज़र यह फ़ैसला लिया है. सरकार की ओर से इस संबंध में नोटिफ़िकेशन भी जारी किया गया है. अधिसूचना में कहा गया है कि भारत, पड़ोसी देशों और दूसरे ज़रूरतमंद देशों की खाद्य सुरक्षा ख़तरे में है. सरकार ने कहा कि यह क़दम "देश की समग्र खाद्य सुरक्षा का प्रबंधन करने और पड़ोसी और अन्य ज़रूरतमंद देशों की ज़रूरत का समर्थन करने" के लिए उठाया गया है. हालांकि ये आदेश पहले से अनुबंधित निर्यात पर लागू नहीं होगा. इसके अलावा भारत सरकार की अनुमति पर, कुछ शर्तों के साथ भी निर्यात जारी रहेगा. एक साल पहले भारत के ख़ुदरा बाज़ार में आटे की औसत क़ीमत 2880 रुपये प्रति क्विंटल थी. आज ये बढ़कर 3291 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है. यानी आटे के दाम में पिछले एक साल में ख़ुदरा बाज़ार में प्रति क्विंटल तक़रीबन 400 रुपये का इजाफ़ा हुआ है. आपके घर के आटे का बजट भी इसी क्रम में कुछ हद तक ज़रूर प्रभावित हुआ होगा. साल 2010 के बाद आटे के दाम में इस बार रिकॉर...

UP: बांदा में 'बिकरू' जैसा कांड, पुलिस टीम पर पथराव, लाठियों से पीट कर गांव में दौड़ाया

Image
 बांदा में नोटिस देने गई पुलिस टीम पर दबंगो ने ईंट पत्थर और डंडों से हमला कर पूरे गांव में दौड़ाया. इस हमले में कई जवान घायल हो गए. यूपी के बांदा में नोटिस देने गई पुलिस टीम पर दबंगो ने जानलेवा हमला कर दिया. जवानों को ईंट पत्थर और डंडों से पीट पीटकर पूरे गांव में दौड़ाया गया. घायल जवानों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. घटना में चार में से दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, दोनों को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बाद में कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और फरार हमलावरों की तलाश में जुट गई है. गौरतलब है कि ऐसी ही घटना साल 2020 में बिकरू में घटित हुई थी. जब विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस पर गोलियां चलाई गईं थी . ग्राम प्रधान के घर पहुंच बचाई जान जानकारी के मुताबिक, ज़िले के बबेरू थाना क्षेत्र के पड़री गांव में 5 लोगों के खिलाफ बलवे सहित गंभीर धाराओं में कोतवाली बबेरू में मामला दर्ज हुआ था, जिसकी नोटिस रिसीव कराने 4 पुलिसकर्मियों की टीम गांव पहुंची थी. पहले से पुलिस टीम के इंतजार में घात लगाकर बैठे हमलावरों ने ईंट पत्थर, लाठी डंडो से सिपाहियों पर हमला कर दिया और...

कांग्रेस ने जब-जब किया चिंतन शिविर, तब-तब मिली हार, क्या उदयपुर से निकलेगा जीत का मंत्र

Image
 कांग्रेस राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार यानि आज से तीन दिन तक चिंतन शिविर कर रही है, जहां पर पार्टी 2024 के चुनाव के जीत का मंत्र तलाशेगी. हालांकि, अब तक के इतिहास में 2003 के शिमला शिविर को छोड़कर कांग्रेस ने जब-जब चिंतन शिविर किया है तब-तब उसे चुनावी हार मिली है. एक के बाद एक चुनाव में मिल रही हार से पस्त पड़ी कांग्रेस शुक्रवार से तीन दिनों तक उदयपुर चिंतन शिविर के जरिए अपनी संगठनात्मक कमजोरियों पर आत्ममंथन करेगी. 2024 में बीजेपी के चुनावी मॉडल का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस अपनी दशा और दिशा तय करेगी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित पार्टी के तमाम दिग्गज नेता उदयपुर पहुंच गए हैं, जहां पर देश की राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, कृषि और युवाओं से जुड़े हुए मसलो पर मंथन होगा. इन्हीं मुद्दों के जरिए कांग्रेस देश की सियासत में अपने रिवाइवल का रोडमैप तय करेगी. हालांकि, कांग्रेस के सियासी इतिहास में अब तक चार बार चिंतन शिविर आयोजित हो चुका है और पांचवा उदयपुर में हो रहा. कांग्रेस चार बार 'चिंतन शिविर' लगा चुकी है, लेकिन एक बार ही नतीजे उसके अनुकूल रहे है...

हैदराबाद: शादी के लिए पसंद नहीं था लड़का, लड़की ने उसे 'सीक्रेट डेट' पर बुलाया और काट दिया गला

Image
 Lady of the hour cut groom neck: एक लड़की की अगले महीने शादी तय थी. उसने इससे पहले ही ऐसा कांड कर दिया कि लड़का जिंदगी में कभी नहीं भूल सकता. उसने लड़के को सरप्राइज देने के नाम पर पहाड़ी पर बुलाया और अचानक उसका गला काट दिया. लड़की ने अपने पिता से इस शादी को नहीं करने की बात कही थी लेकिन पिता ने एक नहीं सुनी. लड़का गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. नई दिल्ली. शादी का मौका हजारों ख्वाइशें साथ लाता है. दिल की तमाम हसरतें पूरी होती है. लोग इस दिन के लिए क्या क्या नहीं सोचते. सिर्फ दूल्हा-दुल्हन ही नहीं, पारिवार के सभी लोगों के अरमानों का पूरा होने का समय होता है शादी लेकिन क्या कभी ऐसा हो सकता है कि शादी न करने के कारण कोई लड़की अपने मंगेतर का गला ही काट दे. जी हां, अभी तक आपने ऐसी वारदात शायद ही सुनी होगी लेकिन आंध्र प्रदेश में ऐसी घटना हुई है जहां एक दुल्हन ने सब कुछ तय हो जाने के बाद अपने मंगेतर को सरप्राइज देने के लिए बुलाई और उसका गला काट दिया. गले से खून निकलता देख वह लड़की लड़के को उसी अवस्था में छोड़ भाग गई. लड़के को मंदिर वाली पहाड़ी पर बुलाया लड़के का नाम रामु नायडू है जो...

कांग्रेस चिंतन शिविर के बाहर से हटाए गए सचिन पायलट के बैनर-पोस्टर, विरोध में उतरे समर्थक

Image
कांग्रेस एक के बाद एक कर राज्यों से सत्ता गंवा रही है. हाल ही में 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. इन सबके बीच कांग्रेस में लगातार नेतृत्व परिवर्तन की भी मांग उठ रही है. इन सब चुनौतियों से निपटने के लिए कांग्रेस ने यह चिंतन शिविर बुलाया है. राजस्थान के उदयनगर में कांग्रेस चिंतन शिविर के बाहर से कांग्रेस नेता सचिन पायलट का फोटो हटा दिया गया है. बताया जा रहा है कि उदयपुर नगर निगम ने पायलट के फोटो, पोस्टर और बैनर को हटाया है. पाटलट के के समर्थकों ने शिविर के बाहर उनके पोस्टर, बैनर और फोटो लगाए थे. उधर, उदयपुर नगर निगम की ओर से की गई इस कार्रवाई का सचिन पायलट के समर्थकों ने विरोध किया है. चिंतन शिविर के बाहर से सचिन पायलट के फोटो और पोस्टर-बैनर हटाए जाने के बाद उनके समर्थकों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. चिंतन शिविर स्थल के बाहर सैंकड़ों की संख्या में पायलट समर्थक जुट गए और सड़कों पर उतरने की बात कही है. बता दें कि कांग्रेस ने उदयपुर में 13 से 15 मई यानी तीन दिन का चिंतन शिविर बुलाया है. इस शिविर में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रिय...

ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी, जालौन में महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर की थी पति की हत्या

Image
 जालौन पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया अवैध संबंध के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया था. इस मामले में शामिल अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है. उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अवैध संबंधों के चलते महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा था. गला दबाकर हत्या की गई थी फिर शव को पत्थर से बांधकर नाले में फेंक दिया था. यह मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर कुदारी का है, जहां 3 मई को नाले में एक युवक का शव मिला था. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने जांच शुरू की तो धीरे-धीरे शक की सुई पत्नी की तरफ घूमती गई. इस दौरान पुलिस को आरोपियों के फरार होने की सूचना मिली. तुरंत ही दबिश देते हुए पुलिस ने हीरापुरा जगनेवा मोड़ के पास से महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया. अभी भी एक अन्य आरोपी पुलिस...